लाभार्थियों का बैंक में एन०पी०सी०आई० नहीं होने पर रुक जायेगी पेंशन की अगली किस्त- प्रभात कुमार 

Spread the love

*निराश्रित महिला पेंशन के लिए आधार का मोबाइल नंबर से लिंक जरूरी – प्रभात कुमार 

*चन्दौली। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि निराश्रित महिला पेंशन योजना महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रही है तो वे अपने बैंको पर जाकर सम्पर्क करें या फिर अपने नजदीकी जनसेवा पर जाकर सम्पर्क कर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को भुगतान आधार वेस्ड प्रणाली के अन्तर्गत होने से अधिक संख्या में लाभार्थियों का आधार रिसेट हो गया है। लाभार्थियों का बैंक में (एन0पी0सी0आई0) नहीं होने के कारण पेंशन का भुगतान नहीं हो सका है तथा निराश्रित महिलाओं का पेंशन रूका हुआ है। इस योजना के लाभार्थियों से अनुरोध है कि जिन लाभार्थियों के बैंक में आधार लिंक (एन0पी0सी0आई0) अपडेट नहीं है वैसे लाभार्थी शीघ्र से शीघ्र अपने बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खातें में आधार लिंक (एन0पी0सी0आई0) तत्काल अपडेट करा लें, ताकि पात्र निराश्रित महिलाओं के खाते में पेंशन प्रेषित किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.