सोनभद्र/सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) में कोल इंडिया द्वारा नव-नियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं में से 42 प्रशिक्षुओं ने बुधवार को एनसीएल मुख्यालय में रिपोर्ट किया है । इन नए प्रबंधन प्रशिक्षुओं को दस्तावेजों के सत्यापन व स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जाएगा |
बुधवार की सुबह मुख्यालय स्थित अधिकारी क्लब में महाप्रबंधक(कार्मिक/अधिकारी स्थापना), एनसीएल एस एस हसन ने नवनियुक्त अधिकारियों का एनसीएल परिवार में स्वागत किया । हसन ने सभी प्रशिक्षुओं को देश के कोयला उद्योग में एनसीएल के योगदान, एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों की संक्षिप्त जानकारी तथा कंपनी की वृहद कल्याण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी को कंपनी में उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं ।इस दौरान सामुदाइक विकास(सीडी), कम्पनी सेक्रेटरी(सीएस), पर्यावरण, लीगल, मार्केटिंग एवं सेल्स, सामग्री प्रबंधन(एमएम),कार्मिक एवं जनसम्पर्क संवर्गों के 42 प्रबंधन प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर कंपनी की कार्यप्रणाली, सतत विकास एवं देश की ऊर्जा संरक्षा के क्षेत्र में कम्पनी के योगदान जैसी आवश्यक जानकारियां एक फ़िल्म के माध्यम से साझा की गयीं |प्रारम्भिक कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है और इसके पश्चात उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा । गौरतलब है कि देश में लगातार बढ़ रही ऊर्जा माँग के अनुरूप कोल इंडिया सहित एनसीएल के उत्पादन व प्रेषण लक्ष्य में लगातार वृधि हो रही है , ऐसे में कम्पनी अपने मशीनी बेड़े की मज़बूती व श्रमशक्ति की नियुक्ति व उनके प्रशिक्षण पर विशेष बल दे रही है।