खादी महोत्सव में बिक्री का नया कीर्तिमान: 1 करोड़ के पार, 15 जनवरी को होगा खादी फैशन शो

Spread the love

लखनऊ, / आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत खादी महोत्सव-2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 17 जनवरी, 2025 तक चलेगी। मकर संक्रांति के अवकाश के कारण आज भारी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की, जिससे प्रदर्शनी में अब तक ₹1.04 करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है। बाराबंकी के श्री गांधी आश्रम स्टॉल पर ऊनी और सूती खादी की बिक्री सबसे अधिक रही। वहीं सीतापुर के ग्रामोदय संस्थान के स्टॉल पर भी लोगों ने अचार, मुरब्बा, हर्बल उत्पादों और जड़ी-बूटियों की जमकर खरीदारी की। खादी और रेशम के परिधानों से लेकर हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई। दूर-दराज से आए उद्यमी और हस्तशिल्पी अपने उत्पादों की बिक्री से उत्साहित नजर आ रहे हैं। आयोजन स्थल पर खरीददारों और विक्रेताओं के बीच सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिल रही है।

खादी का बदलता स्वरूप : उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि खादी अब स्टेटस सिंबल बनती जा रही है और आधुनिक फैशन में अपनी जगह बना रही है। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों को बढ़ावा देना और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।

15 जनवरी को होगा खादी फैशन शो : खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए 15 जनवरी, 2025 को जुपिटर हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में खादी परिधानों पर आधारित खादी फैशन शो आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.