नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ने हज़ार से अधिक फलदार पौधों का किया वितरण

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ने देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एनसीएल कर्मियों संविदा कर्मियों के बीच 1050 फलदार पौधों का वितरण किया है |

यह वितरण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा सेवाएँ (सीएमएस), एनसीएल डॉ संगीता तिवारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विवेक खरे के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम के निष्पादन में स्टाफ अधिकारी(पर्यावरण) श्री एम के राम की प्रमुख भूमिका रही ।

अमृत महोत्सव के तहत हाल ही में एनएससी ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सीएसआर के तहत एक अनूठी जन-कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है | इसके तहत एनसीएल परिक्षेत्र के बीपीएल कार्ड धारी परिवारों से आने वाली पहली 75 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क प्रसव किया जायेगा |

गौरतलब है कि नेहरू शताब्दी चिकित्सालय को सिंगरौली परिक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की जीवन रेखा के रूप में देखा जाता है जहां पर कर्मियों के अलावा आस-पास के लोगों को ओपीडी, चिकित्सीय परीक्षण व गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.