अनुशासनहीनता, अपराधियों से सांठगांठ, विवेचना में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं : एसएसपी

Spread the love

प्रयागराज।[ मनोज पांडेय] जनपद में तैनात करीब 100 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि करीब दो वर्ष से जिले में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को विभिन्न आरोपों, शिकायतों पर निलंबित व लाइन हाजिर किया गया है। कई के विरुद्ध प्रारंभिक जांच भी खोली गई, मगर उनकी जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी। पहले माघ मेला और फिर विधानसभा चुनाव के चलते विवेचकों की व्यवस्तता अधिक रही। लिहाजा 100 के लगभग पुलिसकर्मियों की फाइलें लंबित हैं।
इसमें इंस्पेक्टर, दारोगा, सिपाही भी शामिल हैं। इनके विरुद्ध विवेचना में लापरवाही, अनुशासनहीनता जैसे अलग-अलग आरोप हैं। कुछ पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप भी हैं, जिसकी विवेचना लंबे समय से लंबित है। अब एडीजी प्रेम प्रकाश ने अधीनस्थ अधिकारियों को विभागीय जांच जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि आरोप साबित होने पर उन्हें दंडित किया जा सके।
कुछ दिन पहले एडीजी प्रेम प्रकाश, आइजी डा. राकेश सिंह और एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में एडिशनल एसपी व डिप्टी एसपी के साथ बैठक की थी। इसमें पुलिसकर्मियों के खिलाफ चल रही जांच की समीक्षा की गई तो पता चला कि सबसे ज्यादा प्रयागराज जिले के पुलिसकर्मी हैं। एसएसपी अजय कुमार भी सख्त रुख अपनाते हुए अब तक 50 से अधिक पुलिसवालों को निलंबित कर चुके हैं। उन्होंने कार्रवाई करते हुए मातहतों को साफ संदेश दिया है कि उच्चाधिकारियों को गुमराह करने, झूठ बोलने, अनुशासनहीनता, अपराधियों से सांठगांठ, विवेचना और विभागीय कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.