एनसीएल के कृष्णशिला क्षेत्र ने किया ‘ब्रेक टाइम फॉर एरर एलिमिनेशन प्रोग्राम  

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली /नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 12 से 18 फरवरी तक ‘उत्पादकता से आत्मनिर्भरता’ विषय पर उत्पादकता सप्ताह मना रही है जिसके तहत एनसीएल की सभी परियोजनाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।    

गुरुवार को एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र ने संविदा कर्मचारियों सहित अपने सभी कर्मियों के लिए नवाचारी “ब्रेक टाइम फॉर एरर एलिमिनेशन” प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें उन्हें सुरक्षा और उत्पादकता के साथ उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया, कर्मियों को उनके दैनिक जीवन एवं कार्य के बीच  बेहतर सामंजस्य के लिए स्वास्थ संबंधी बातें भी बताई गईं। इस दौरानजीवन में खुशहाली एवं व्यक्तित्व विकास हेतु भी कर्मियों को परामर्श दिया गया।   

कृष्णशिला एनसीएल की उत्तरप्रदेश स्थित एक परियोजना है जिसका वार्षिक उत्पादन लगभग 7 मिलियन टन है। कृष्णशिला उत्पादन के लिए सर्फ़ेस माइनर, प्रेषण के लिए बेल्ट पाइप कंवेयर एवं आधुनिक नए सीएचपी जैसी हरित तकनीकों का उपयोग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.