सोनभद्र/सिंगरौली।भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की झिंगुरदा, अमलोरी एवं कृष्णशिला परियोजनाओं ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल वितरण किया। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान सभी परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारी, सीएसआर टीम व अन्य उपस्थित रहे।
एनसीएल परियोजनाओं द्वारा यह कार्य सिंगरौली परिक्षेत्र में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए राहत प्रदान करने हेतु किया गया। एनसीएल झिंगुरदा परियोजना द्वारा ग्राम चकरिया, अमलोरी परियोजना द्वारा ग्राम धतूरा एवं कृष्णशिला परियोजना द्वारा ग्राम कोहरौलिया में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान कुल 690 लोग लाभान्वित हुए।
गौरतलब है कि एनसीएल कि सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा स्थानीय परिक्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए ज़रूरतमन्द लोगों को सर्दी के प्रकोप से बचाने हेतु विभिन्न स्थानों पर कंबल बांटे जा रहे हैं।