सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की केंद्रीय कर्मशाला(सीडबल्यूएस), जयंत ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व(सीएसआर) के तहत ग्राम अजगुड़ में स्वच्छता शिविर का आयोजन किया । इस दौरान ग्रामीणों को निःशुल्क स्वच्छता किट वितरित की गयी । शिविर के दौरान 462 ग्राम वासियों ने पंजीयन करवाया था और इसमें सभी आयु वर्ग के स्त्री व पुरुष उपस्थित रहे ।
स्वच्छता शिविर के दौरान प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक ग्राम वासियों को स्वच्छता किट (साबुन, वाशिंग पाउडर, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश) इत्यादि वितरित किया गया। इसके साथ ही विटामिन एवं कैल्सियम की गोलियां भी वितरित की गईं । इस दौरान ग्राम वासियों को स्वच्छता सम्बंधी जानकारी भी प्रदान की गयी तथा गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया गया। शिविर के आयोजन में डा. श्रीमती बी.पंडित स्टाफ अधिकारी (चिकित्सा), केंद्रीय कर्मशाला जयंत एवम् मेडिकल टीम की विशेष भूमिका रही । साथ ही ग्राम अजगुढ की स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।