मनोरम रंगों, संगीत व नृत्य का संगम है एनसीएल का आरोहण समर कैंप

Spread the love

सोनभद्र/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर आरोहण 2022 के दौरान लगभग 3 हज़ार से अधिक बच्चों को 18 अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है |सोनभद्र/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर आरोहण 2022 के दौरान लगभग 3 हज़ार से अधिक बच्चों को 18 अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है | विभिन्न परियोजनाओं में लगने वाले कैंपों में जहां एक ओर एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट और वॉलीबॉल की धूम है तो वहीं बढ़ी संख्या में बच्चे आर्ट और क्राफ्ट, संगीत व नृत्य जैसी विधाओं में भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं | एनसीएल की केंद्रीय कर्मशाला( सीडबल्यूएस), जयंत  व  मुख्यालय में चल रही आर्ट और क्राफ्ट की कक्षाओं में लगभग 100 बच्चे भाग ले रहे हैं | ये बच्चे पिछले एक माह से लगातार पेंटिंग, स्केचिंग के साथ ही क्राफ्ट में नई-नई चीजें बनाना सीख रहे हैं | विगत एक माह में बच्चों ने काफी मन लगाकर इस विधा को सीखा है और बेहद खूबसूरत कलाकृतियाँ बना रहे हैं |

मुख्यालय में लग रहीं संगीत कक्षाएं
एनसीएल मुख्यालय के आर्ट्स क्लब में लगभग 15 से अधिक बच्चे शास्त्रीय  गायन, फिल्मी गानों के साथ ही पियानो, बासुरी व गिटार इत्यादि बजाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं | पूर्व के वर्षों की भांति ही ये बच्चे आरोहण के समापन के दौरान अपनी शानदार संगीतमई प्रस्तुति देंगे | एनसीएल मुख्यालय में कर्मियों व उनके परिजनों की खुशहाली के लिए आर्ट्स क्लब का निर्माण किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों का प्रबंध है | प्रतिदिन संगीत में रुचि रखने वाले एनसीएल कर्मी व उनके परिजन यहाँ पर संगीत साधना करते देखे जा सकते हैं |
 तीन जगह चल रहा नृत्य का प्रशिक्षण
आरोहण के ही तहत एनसीएल के मुख्यालय, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय व खड़िया क्षेत्र में नृत्य की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें सम्मिलित रूप से 200 से अधिक बच्चे शास्त्रीय व आधुनिक नृत्य शैली में प्रशिक्षण ले रहे हैं | बच्चों को जुम्बा, एरोबिक्स व फिल्मी गानों पर भी नृत्य सिखाया जा रहा है | आरोहण के दौरान सभी प्रशिक्षण कक्षाएं विषय विशेषज्ञों की देखरेख में चल रही हैं और बच्चों को विषय की बारीकियाँ सिखाने के साथ ही भविष्य में इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों से भी अवगत कराया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.