एनसीएल महिला कर्मियों ने कोल इंडिया अंतर कंपनी प्रतियोगिता में लहराया परचम

Spread the love

 सोनभद्र / भारत सरकार  की  मिनीरत्न  कंपनी  नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की महिला कर्मियों ने कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित अंतर कंपनी भारोत्तोलन एवम  शरीर  सौष्ठव  प्रतियोगिता 2022 में अपना परचम लहराया है |इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक कोलकाता में किया जा रहा जिसमें कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों एवं सिंगरौली कोलफील्ड्स लिमिटेड में कार्यरत महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं |प्रतियोगिता के दौरान एनसीएल से डॉ. नाहिद नसीम,   इन्दु बाला एवं  ममिता सिंह ने पॉवरलिफ्टिंग में अपनी अपनी श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक तथा याशिका कुजूर ने कांस्य पदक जीता | प्रतियोगिता अभी भी चल रही है जिसमें पुरुष खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे |गौरतलब है कि एनसीएल में खेलों के प्रति कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल संबंधी मजबूत आधारभूत ढांचे को तैयार किया गया है | इसके साथ ही वर्ष भर अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, लॉनटेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन एवम  शरीर  सौष्ठव इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिसकी चलते एनसीएल कर्मी अंतर कंपनी व अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published.