एनसीएल सीएसआर के तहत बनवाएगा मॉडल वृद्धाश्रम

Spread the love

वाराणसी में 100 बेड के वृद्धाश्रम में मिलेंगी आधुनिकतम घर जैसी सुविधाएं
सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) वाराणसी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत एक मॉडल वृद्धाश्रम बनवाएगी।100 बेड की क्षमता व आधुनिकतम घर जैसी सुविधाएं से युक्त इस वृद्धाश्रम हेतु एनसीएल ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग से शुक्रवार को एक एमओयू साइन किया है।

कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, उo प्रo असीम अरुण, डॉ. हरिओम, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, एनसीएल से जनरल मैनेजर (सीएसआर) एम. के. चंदेल, समाज कल्याण विभाग से आर के सिंह, संयुक्त निदेशक एवं अन्य मौजूद रहे।

वाराणसी में 8500 वर्गफीट भूमि पर वरिष्ठ नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त वृद्धाश्रम में मॉडल वृद्धाश्रम भवन निर्माण की कार्ययोजना तैयारी की गई है।100 बेड की क्षमता वाले इस वृद्धाश्रम में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इनमें पौष्टिक आहार, मनोरंजन, दैनिक उपयोग की सामग्री एवं एक्टिव एजिंग के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा फिजियोथेरेपी सेंटर, एक्टिविटी हॉल, योग एवं व्यायाम हेतु खुला लॉन, वातानुकूलित कमरे, पैलेटिव केयर यूनिट जैसी चिकित्सा सुविधाएं भी दी जाएंगी।

गौरतलब है कि एनसीएल अपनी सीएसआर गतिविधियों से समाज के हर वर्ग के उत्थान हेतु निरंतर अभिनव प्रयास कर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.