सिंगरौली परिक्षेत्र में फ़िटनेस का दूसरा नाम बन रहा एनसीएल समर कैंप “आरोहण”

Spread the love

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर आरोहण 2022 के तहत कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में बड़ी संख्या में बच्चे पहुँच रहे है | प्रशिक्षण स्थल पर सुबह 5.30 से बच्चे आते हैं जिनको प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में लगभग 2 घंटे तक उनकी चुनी विधा में गहन अभ्यास कराया जाता है | पहले बच्चों को व्यायाम कराया जाता और उसके बाद खेल के गुर सिखाये जाते हैं | कई जगह बच्चों के साथ आए अभिभावकों को भी मैदान पर पूरी लगन के साथ व्यायाम करते देखा गया है जिससे पूरे परिवार में फ़िटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ी है |

बुधवार की सुबह एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र में फुटबॉल, झिंगुरदा में बैडमिंटन, मुख्यालय में वोलीबॉल, बैडमिंटन फुटबॉल, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में नृत्य , ब्लॉक बी में  एथलेटिक्स/ वोलीबॉल, कृष्णशिला में बैडमिंटन, खड़िया में वोलीबॉल व टेबल टेनिस के लिए बड़ी संख्या में बच्चे मैदान में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे | इसके साथ अन्य परियोजनाओं में पेंटिंग, संगीत, स्केटिंग, तैराकी इत्यादि विधाओं का प्रशिक्षण भी चल रहा है | कैंप के दौरान बच्चों के लिए प्रशिक्षण के साथ ही पोषक आहार व जलपान का भी प्रबंध किया गया है |

कैंप के निरीक्षण के लिए तय की गई है समिति आरोहण समर कैंप के विधिवत संचालन के लिए कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों , कल्याण विभाग, कंपनी जेसीसी, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य व परियोजना के श्रमिक प्रतिनिधियों की टीम जगह जगह जाकर कैंप का औचक निरीक्षण कर रही है |

गौरतलब है कि इस शिविर की शुरुआत दिनांक 15 मई 2022 को हुई थी और यह 26 जून तक चलेगा | इस शिविर के लिए एनसीएल के व आस पास के 18 वर्ष तक की आयु के 3200 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है | शिविर में बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस,फोटोग्राफी, पत्रकारिता ,स्केटिंग, तैराकी, बास्केटबॉल  व कराटे इत्यादि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.