M GANDHI
सोनभद्र/सिंगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को पर्यावरण संरक्षण तथा सीएसआर के तहत रोजगार सृजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है । कंपनी को यह सम्मान मंगलवार को गुवाहाटी (असम) में ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा आयोजित “22वें वार्षिक ग्रीनटेक पुरस्कार 2022” समारोह के दौरान मिला |
एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री एस सिन्हा ने टीम एनसीएल को इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी है और सतत सामाजिक विकास व पर्यावरण संरक्षण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया है |
मंगलवार को आयोजित इस समारोह के दौरान एनसीएल की ओर से मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) श्री एच बी शिंदे ने 22वां ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि उप प्रबंधक (सीएसआर) संत राम ने 9वां सीएसआर इंडिया पुरस्कार ग्रहण किया ।
एनसीएल ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में उत्कृष्ट मापदंड स्थापित करते हुए स्थापना से अभी तक लगभग 2.53 करोड़ पौधे लगाए हैं, साथ ही वर्ष 2022-23 में कंपनी की 7 लाख 70 हज़ार से अधिक पौधे लगाने की योजना है |
सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए कंपनी डंप पुनर्स्थापना, पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली, ऊर्जा दक्ष तकनीकों के उपयोग, इको पार्क के निर्माण और स्वच्छ ऊर्जा जैसे अनेक क्षेत्रों में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है | साथ ही वायु गुणवत्ता तथा पर्यावरण अनुकूल खनन व प्रेषण पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है |
सिंगरौली-सोनभद्र परिक्षेत्र में लोगों को बेहतर जीवन देने के लिए एनसीएल ने सीएसआर के तहत पिछले 8 वर्षों में लगभग ₹740 करोड़ खर्च किए हैं। वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, सड़क निर्माण, पेयजल, अधोसंरचना विकास और अन्य कार्यों पर ₹132.75 करोड़ खर्च किए गए हैं ।
गौरतलब है कि एनसीएल ने वर्ष 2021-22 में 122 मिलियन टन से अधिक उत्पादन व 125 मिलियन टन से अधिक कोयला प्रेषण कर कठिन समय में देश की ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति में अपना योगदान दिया था | चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने समान अवधि में विगत वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय बढ़त हांसिल की है और समय रहते लक्ष्य हांसिल करने को प्रतिबद्ध है |