सार्वजनिक शिकायतों के शत प्रतिशत निस्तारण के साथ शून्य लंबित मामलों पर पहुंची एनसीएल

Spread the love

एनसीएल में स्पेशल कैम्पेन 3 सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

सोनभद्र/सिंगरौली। भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में स्पेशल कैम्पेन 3 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान एनसीएल में विभिन्न अभियान जैसे- कार्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण, स्वच्छता अभियान, एकल प्लास्टिक के प्रयोग में उल्लेखनीय कमी, उचित कचरा प्रबंधन, भौतिक एवं ई फाइलों का निपटान, सार्वजनिक व वीआईपी संदर्भ शिकायतों के संबंध में लंबित मामलों का निस्तारण, ई-फाइलों के प्रयोग को बढ़ावा इत्यादि चलाए गए। 

विशेष अभियान 3 के अंत में कंपनी ने कार्यान्वयन चरण के दौरान चयनित कुल 55 स्थानों की साफ-सफाई के साथ ही 45,000 वर्ग फीट लक्ष्य के सापेक्ष कुल 69,076 वर्ग फीट एरिया की सफाई कर अभियान को सफल बनाया है। इसके साथ ही एनसीएल ने वेस्ट टू  वेल्थ योजना के आलोक में  2182 मैट्रिक टन स्क्रैप के लक्ष्य के सापेक्ष 2205 मैट्रिक टन स्क्रैप निपटान के साथ 3,46,45,190 रुपए की आय अर्जित की है। इसी कड़ी में कंपनी ने 250 भौतिक एवं 6140 ई- फाइलों की समीक्षा एवं लक्ष्य से अधिक भौतिक फाइलों के निपटान के साथ 150 ई-फाइलों को बंद किया है जो स्पेशल कैंपेन 3 में निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक है। 

इसी क्रम में एनसीएल ने कार्यान्वयन चरण के दौरान निस्तारण हेतु निर्धारित सभी सार्वजनिक शिकायतों एवम वीआईपी सदर्भ में लंबित मामलों का निपटान कर शून्य लंबित मामलों की शानदार सफलता हासिल की है। 

स्पेशल कैम्पेन 3 के दौरान वेस्ट टु वेल्थ एवम वेस्ट टू वंडर के तहत एनसीएल में विभिन्न नवाचारी पहलों की भी शुरुआत की गयी। इस दौरान कंपनी में एकल प्लास्टिक के प्रयोग की रोकथाम एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए जन जागरूकता बढ़ाने हेतु एक प्लास्टिक दानव के माध्यम से प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। 

साथ ही एनसीएल में अपशिष्ट प्रबंधन एवम पुन: चक्रण से गमले, फूल, पत्थर पर पेंटिंग,  आर्ट एवं क्राफ्ट्स, खराब टायर से सुंदर कलाकृतियां, पर्यावरण संरक्षण हेतु टायर से सुंदर गमले एवं शून्य दुर्घटना हेतु पार्किंग डिवाइडर एवं सौंदर्यीकरण सामग्री  इत्यादि का निर्माण किया गया। स्पेशल कैम्पेन 3 के दौरान विशेष उपलब्धि एवं अनोखी पहल के रूप में एनसीएल ने पुराने खदान क्षेत्र को ईको पार्क में परिवर्तित कर एक नया आयाम स्थापित किया है। एनसीएल की निगाही परियोजना में स्थित यह ईको पार्क पर्यटन का एक आकर्षक केंद्र है। इस पार्क में अपशिष्ट सामग्री एवं कचरे के प्रयोग से विभिन्न कलाकृतियां एवं मनोरंजन के माध्यम निर्मित किए गए हैं। इसके साथ ही ईको पार्क में एक सुंदर तालाब का भी निर्माण किया गया है जिसमें  पर्यटक नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.