एनसीएल ने ब्लास्टिंग में प्रयुक्त विस्फोटकों के सुरक्षित भंडारण और उपयोग पर किया जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली। शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने कृष्णशिला परियोजना में सुरक्षा प्रबंधन हेतु ब्लास्टिंग विस्फोटक के भंडारण और उपयोग पर जागरूकता हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया । अधिकारी क्लब, कृष्णशिला में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में खदान क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधन हेतु आवश्यक नियमों के पालन, ब्लास्टिंग से संबंधित विभिन्न प्रथाओं एवं महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला।

इस दौरान डॉ जी. के. प्रधान, डीन एकेएस विश्वविद्यालय सतना के द्वारा खदान क्षेत्र में ब्लास्टिंग एवं विस्फोटक से संबंधित  एसओपी, नियमावली, केस स्टडीज और रिस्क मिटिगेशन पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ब्लास्टिंग प्रक्रिया में प्रयोग होने वाले विस्फोटकों के भंडारण, परिवहन एवं उपयोग के विषय में आवश्यक जानकारी भी प्रदान की।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (उत्पादन)  दीपक सक्सेना,महाप्रबंधक (सेफ्टी एंड रेस्क्यू)  पी. डी. राठी, महाप्रबंधक (बीना)  इंद्रजीत सिंह, महाप्रबंधक (ककरी)  राजेंद्र वर्मा, महाप्रबंधक (कृष्णशिला)  आर. के. सिंह, महाप्रबंधक (खड़िया)  मनोज अग्रवाल, महाप्रबंधक (झिंगुरदा)  मनोज कुमार त्यागी, एवं आरसी धारक, एचओई प्रतिनिधि और विभिन्न परियोजनाओं से वर्कमैन इंस्पेक्टर (एम) उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.