सोनभद्र, सिंगरौली/ गुरुवार को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने संविदाकर्मियों हेतु अंतर क्षेत्रीय संवर्धन खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का आयोजन किया। एनसीएल की जयंत परियोजना स्थित विजय स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्गों में विभिन्न श्रेणियों शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, टग ऑफ वार, रिले रेस, पिचर रेस संबंधी मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के दौरान एनसीएल निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण बतौर मुख्य अतिथि, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर श्रीमती सुबीना बंसल, महाप्रबंधक (कार्मिक) शफदर खान, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (जयंत) ए. एन. पाण्डेय, जेसीसी सदस्य– सीएमएस से अजय कुमार दुबे, आरसीएसएस से बीएस बिष्ट, बीएमएस से राकेश कुमार पाण्डेय, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई महासचिव सर्वेश सिंह, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
*ब्लॉक बी टीम विजेता और अमलोरी टीम रही उपविजेता*
इस प्रतियोगिता में 16 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिनमें एनसीएल के सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों से कुल 12 टीमों से कुल 238 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में ब्लॉक बी ने 49 अंकों से विजेता खिताब तथा अमलोरी परियोजना ने 36 अंकों सहित उपविजेता खिताब अपने नाम किया।