एनसीएल ने परियोजना प्रभावित लोगों के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण का किया आयोजन

Spread the love

स्थानीय युवाओं ने आधुनिक सिम्युलेटर से सीखा भारी मशीनों के परिचालन के गुण

सोनभद्र।।भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी एनसीएल समय समय पर परियोजना प्रभावित व्यक्तियों के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण का आयोजन करती रही है । 

इसी क्रम में सीइटीआई , एनसीएल में मूल उपकरण निर्माताओं ने अमलोरी और निगाही  के  32 परियोजना प्रभावित लोगों को भारी मशीनों के परिचालन हेतु सिम्युलेटर से प्रशिक्षण दिया । एनसीएल का यह प्रयास परियोजना प्रभावित इच्छुक युवाओं को स्थानीय व बाहरी उद्योग से जुड़ने के लिए प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है । दो दिन की सिम्युलेटर प्रशिक्षण व इसके पूर्व  6 दिन की बारीक सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी जारी किया गया । इस प्रशिक्षण में बीईएमएल, जैमको और एल एंड टी जैसे मूल उपकरण प्रदाताओं ने मुख्य भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.