एनसीएल कृष्णशिला  ने कोहरौलिया में प्राथमिक विद्यालय भवन का कराया र्निर्माण

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली।भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणजनों के समग्र उत्थान के लिए सड़क व अन्य आधारभूत ढांचे की मजबूती, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पेय जल, स्वच्छता जैसे अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |

शिक्षा का समाज के उत्थान में अत्यधिक महत्व है और यह युवा पीढ़ी को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करती है | इस बात को समझते हुए एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना आस-पास के क्षेत्र में शिक्षा संबंधी आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है जिससे आस पास के बच्चों को सुरक्षा के साथ बेहतर बेहतर शिक्षा  मिल रही है |कृष्णशिला क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत लगभग 70 लाख की लागत में प्राथमिक विद्यालय, कोहरौलिया में नए भवन का र्निर्माण करवाया है | इस विद्यालय में पांच कक्षाओं, कार्यालय, स्टोर के साथ रसोई, चार शौचालय इत्यादि का निर्माण करवाया गया है | इसके साथ ही इसमें पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है | विद्यालय में निर्मित एक कमरे का उपयोग पुस्तकालय एवं बच्चों को अन्य गतिविधियां सिखाने के लिए किया जाता है जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिल रही है |इस विद्यालय के बन जाने से स्थानीय बच्चों  के पठन व पाठन का कार्य सहज रूप से चलता रहेगा | स्थानीय ग्राम सभा प्रतिनिधियों एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने एनसीएल की इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए कंपनी को धन्यवाद दिया है |पूर्व में कृष्णशिला क्षेत्र ने स्थानीय मिसिरा गाँव में भी प्राथमिक विद्यालय भवन का र्निर्माण करवाया था जिससे स्थानीय बच्चों, शिक्षकों व स्टाफ को काफी राहत मिली है और बच्चों की शिक्षा सुचारु ढंग से चल रही है | गौरतलब है कि एनसीएल ने विगत आठ वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 217 करोड़ के बजट में 600 से अधिक विद्यालयों के उन्नयन के साथ ही अनेक तरीकों से मदद पहुंचाई है जिससे 1 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.