एनसीएल खड़िया प्रबंधन हुआ संविदा कर्मियों से रूबरू

Spread the love

सोनभद्र। एनसीएल की खड़िया प्रबंधन ने अधिभार हटाव में नियोजित संविदा कम्पनी के कार्यरत कर्मचारियों से संबन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक  राजीव कुमार सहित परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने संविदा कर्मियों से बातचीत की एंव उनके समस्याओं से अवगत हुए| कुछ समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया जबकि अन्य का समयबद्ध तरीक़े से निराकरण हेतु महाप्रबंधक खड़िया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । खड़िया प्रबंधन के इस प्रयास को उपस्थित कर्मियों ने सराहा ।गौरतलब है कि शिविर में महिला कर्मियों सहित 60 कर्मचारी शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.