सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने लगातार बढ़ रही ठंड को ध्यान में रखते हुए निकटवर्ती वार्ड नंबर 17 में 160 जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे । इस अवसर पर विधायक सिंगरौली राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 17 के पार्षद देवेश पांडे, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जयंत क्षेत्र की सीएसआर टीम तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान विधायक राम लल्लू बैस ने एनसीएल जयंत द्वारा सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की और आसपास के अन्य वार्ड में भी कंबल उपलब्ध कराने की बात कही । गौरतलब है कि एनसीएल के जयंत क्षेत्र ने इसके पूर्व में भी मेढ़ौली,जैतपुर,कपूरदेई तथा अन्य जगहों पर 700 से अधिक कंबलों का वितरण किया है । एनसीएल की सभी परियोजनाएं लगातार घट रहे तापमान को देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने हेतु बड़ी संख्या में कंबल बाँट रही हैं ।