सिंगरौली परिक्षेत्र के जन-जन तक हर  घर तिरंगा अभियान को पहुँचा रही एनसीएल

Spread the love


सोनभद्र/ सिंगरौली/ भारत सरकार ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  पूरे देश में “हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक हर नागरिक से अपने घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया जा रहा है । सिंगरौली परिक्षेत्र में इस मुहिम के व्यापक प्रचार व प्रसार व इसे एक जन आंदोलन बनाने के लिए नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) अनेक प्रभावी क़दम उठा रही है ।
एनसीएल अमलोरी आवासीय परिसर व आस-पास के क्षेत्र में निकाली गयी तिरंगा रैली
रविवार को नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र के कर्मियों व यहाँ तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इकाई के सदस्यों ने अपने कर्मियों व आम जनमानस को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए प्रभातफेरी का आयोजन किया । कमांडेंट, सीआईएसएफ़, एनसीएल अमलोरी इकाई, श्री सुब्रत कुमार झा ने सुबह अमलोरी  आवासीय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।
इस रैली के माध्यम से एनसीएल आवासीय परिसर से होते हुए नवानगर बाजार तथा नजदीकी गाँव में जाकर लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराने व सपरिवार इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान सभी प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और दर्शकों तथा ग्रामीणों के बीच राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया । यह प्रभात फेरी एनसीएल अमलोरी आवासीय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई I इस दौरान उप-कमांडेंट, सीआईएसएफ़ श्री वरुण कुमार पांडे, स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) श्री पी के त्रिपाठी, एनसीएल अमलोरी के कर्मी तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ़) इकाई एनसीएल सिंगरौली के सदस्यों ने भाग लिया I क्षेत्रीय महाप्रबंधक, अमलोरी श्री सतीश झा ने प्रभात फेरी में शामिल सभी लोगों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया ।
एनसीएल दूधीचुआ ने शक्तिनगर पुलिस स्टेशन में दिए राष्ट्रीय ध्वज
एनसीएल के दूधीचुआ क्षेत्र ने  हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को शक्तिनगर पुलिस स्टेशन में 150 तिरंगे झंडे सौंपे । दूधीचुआ क्षेत्र आस पास के लोगों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार व प्रसार कर रहा है ।
ग़ौरतलब है कि एनसीएल हर घर तिरंगा अभियान  के तहत आस पास के क्षेत्र में 36 हज़ार से अधिक राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर रही है । इसके साथ ही कम्पनी ने मुख्यालय सहित सभी  परियोजनाओं व इकाइयों  में विभिन्न प्रतियोगिताओं , तिरंगा रैली, सेल्फ़ी स्थल,बैनर/पोस्टर/होर्डिंग  इत्यादि के माध्यम से इस मुहिम की व्यापक सफलता के लिए कमर कस ली है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.