गायन, नृत्य, वादन समेत अन्य विधाओं में निगाही ने जीता खिताब, मुख्यालय रहा उपविजेता
सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की वार्षिक अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 दिनांक 18 से 20 नवंबर 2022 तक बीना क्षेत्र में सम्पन्न हुई । इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के 12 क्षेत्र व इकाइयों से महिला व पुरुष कर्मियों को मिलाकर लगभग 174 प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस तीन दिवसीय प्रतियगिता में अंकों के आधार पर निगाही क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता तथा एनसीएल मुख्यालय की टीम उपविजेता रही |
इस प्रतियोगिता में भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली अनेक विधायेँ जैसे संगीत में कर्नाटक संगीत, रवीन्द्र संगीत, ध्रुपद, धमाल, ख्याल, ठुमरी, लोक संगीत, कव्वाली, भजन, गजल, फिल्मी गाने, नृत्य में भारत नाट्यम, ओडिसी, कुच्चीपुड़ी, मणिपुरी, कत्थक , वादन में तबला, बांसुरी, सिंथेसाइजर, बेन्ज़ो, सेक्सोफोन, सितार, वायलन इत्यादि पर वादन, हास्य प्रसंग, ऑर्केस्ट्रा इत्यादि शामिल रहीं |
समापन समारोह के दौरान एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । श्री कुमार ने इस तीन दिवसीय आयोजन की सराहना की और कहा कि एनसीएल कर्मियों ने विभिन्न कलाओं में मझे हुए कलाकारों कि भांति प्रदर्शन किया है । उन्होंने कंपनी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान इन कर्मियों को अवसर देने की भी बात कही जिससे इनका प्रदर्शन और भी बेहतर होगा ।
इस अवसर पर एनसीएल के जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से अरुण कुमार दुबे , एचएमएस से अशोक कुमार पांडेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक- बीना राजीव सिंह, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, क्षेत्रीय श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
इस दौरान बीना क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) पीके श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक समिति में प्रयागराज से शास्त्रीय गायक डॉ नीरज कुमार, शास्त्रीय गायक एवं तबला वादक विशाल शांति विशाल तथा वाराणसी से बांसुरी वादक डॉ पावन राज चौधरी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीएल में प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम ,खेल कूद प्रतियोगिताओं व इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है |