विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कर्मियों को भी दिये गए पुरस्कार
सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के रविवार को कोलकाता में आयोजित 50वें स्थापना दिवस समारोह में एनसीएल को कॉर्पोरेट पुरस्कार की श्रेणी में उच्चतम विभागीय क्षमता उपयोगिता व स्टार रेटिंग- सर्वश्रेष्ठ अनुषंगी में प्रथम पुरस्कार एवं परफॉर्मेंस अवार्ड में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
एनसीएल की ओर से सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक व उपस्थित महाप्रबंधक गणों ने कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार ग्रहण किए। इसके साथ ही 5 अलग-अलग श्रेणियों में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पुरस्कार दिये गए ।
रविवार को कोलकाता में आयोजित कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, विक्रम देव दत्त, सचिव, भारत सरकार, कोयला मंत्रालय, श्रीमती रूपिंदर बरार, अपर सचिव, भारत सरकार, कोयला मंत्रालय, श्रीमती विस्मिता तेज, अपर सचिव, भारत सरकार, कोयला मंत्रालय, श्री पी एम प्रसाद, चेयरमैन कोल इंडिया, कोल इंडिया के निदेशक मण्डल, एनसीएल सहित सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, पूर्व चेयरमैन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक के लिए जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार, सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष के लिए महाप्रबंधक (सीएमसी) राजीव सिंह व महाप्रबंधक (खनन), एजीएम बीना, इंद्रजीत सिंह को व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
साथ ही इस अवसर पर एनसीएल की उप चिकित्सा अधिकारी डॉ. नाहिद नसीम को उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार तथा बीना परियोजना की सुश्री अबिया खातून को सर्वश्रेष्ठ महिला ऑपरेटर के पुरस्कार से नवाजा गया । एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम एवं निदेशक मंडल ने कंपनी एवं कर्मियों को मिले इन पुरस्कारों के लिए सभी को बधाई दी है।