सोनभद्र, सिंगरौली/ नगर पालिक निगम, सिंगरौली ने सितंबर–अक्टूबर माह में किए स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022-23 के आधार पर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया है ।एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र को शहरी क्षेत्र के अंर्तगत *”स्वतंत्रता सेनानियों” के स्मारकों के रखरखाव* की श्रेणी में “महात्मा गाँधी” की मूर्ति एवं स्थल के शानदार संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया । इसके साथ ही सीआईएसएफ़, अमलोरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के स्मारक को संरक्षित करने के लिए सम्मानित किया गया
अमलोरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी, सीएसआर अमरेंद्र कुमार को स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) स्वच्छता प्रकोष्ठ में आस पास के नागरिकों की स्वच्छता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित कराने एवं स्वच्छता संबधी गतिविधियों में विशेष योगदान देने के लिए “स्वच्छता चैंपियन” के खिताब से नवाज़ा गया ।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के एनएससी, जयंत को “स्वच्छता सर्वेक्षण 2022-23” के तहत “स्वच्छ अस्पताल (शासकीय)” प्रतियोगिता मे द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । एनएससी, जयंत ने अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने के साथ ही सभी कर्मियों, मरीजों व उनके परिजनों तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चला रही है ।
नगर पालिक निगम, सिंगरौली के स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान सिंगरौली जिले में संचालित शासकीय विद्यालयों की श्रेणी में सीडबल्यूएस, जयंत के केंद्रीय विद्यालय को सबसे स्वच्छ विद्यालय घोषित किया गया है । विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | विगत वर्ष में भी के.वी., जयंत ने शासकीय विद्यालयों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।
गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में हर साल स्वच्छता पखवाड़े व अन्य स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है । इस दौरान कार्यस्थल व कॉलोनी को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त रखने, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, कार्यस्थल पर सामग्री के सही रखरखाव, चुने हुए स्थानों के सौंदर्यीकरण, श्रमदान, सफाई अभियान तथा आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में अनेक कार्य भी प्रमुखता से किए जाते हैं |