एनसीएल परिवार ने रविवार को आयोजित ‘ सिंगरौली हाफ मैराथन” में लिया बढ़ चढ़ कर भाग

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली जिले में स्थित भारत सरकार का एक अग्रणी प्रतिष्ठान है। रविवार को आयोजित “रन फॉर स्वच्छता-सिंगरौली” को समर्पित हाफ मैराथन-2022 दौड़ में सिंगरौली परिक्षेत्र के प्रतिभागियों ने अपना भरपूर उत्साह दिखाया।एनसीएल की ओर से निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, परियोजना महाप्रबंधकगण, बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में पहुंचे और उत्साह के साथ भाग लिया। हाफ मैराथन में एनसीएल कर्मियों के परिवारजन भी स्वच्छता के लिए हाफ मैराथन में ज़ोर शोर से भागे । कार्यक्रम में एनसीएल ने मैराथन प्रतिभागियों के पुरस्कार को विभिन्न वर्गों में प्रायोजित कर उनका उत्साहवर्धन किया। एनसीएल का हाफ मैराथन में यह योगदान कंपनी की स्वच्छता व खेलों के उत्साह के प्रति कम्पनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है । एनसीएल अपनी सीएसआर गतिविधिओं से भी खेलों को प्रोत्साहन देता है। कंपनी ने जयंत क्षेत्र में एक एथलेटिक अकादमी की स्थापना की है, जिसमें प्रतिभागियों को निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के साथ एथलेटिक विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाता है। सिंगरौली हाफ मैराथन में एथलेटिक अकादमी जयंत के प्रशिक्षु एथलीट श्री चंदन यादव ने 11 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.