एनसीएल के निदेशक तकनीकी,परियोजना एवं योजना ने केंद्रीय कर्मशाला जयंत का किया निरीक्षण

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली। गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), जितेंद्र मलिक ने केंद्रीय कर्मशाला, जयंत का निरीक्षण किया किया।

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) ने सीडबल्यूएस की विभिन्न इंजन, ट्रंजमिशन, हेवी रिपेयर, ट्रोन्स्फ़ोर्मर आदि शॉप का निरीक्षण किया व वर्कशॉप कर्मियों से संवाद भी किया। उन्होने निर्माणाधीन नए शॉप का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कर्मशाला (सीडबल्यूएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें  केंद्रीय कर्मशाला, जयंत के महाप्रबंधक संजय कुमार ने सीडबल्यूएस के संचालन, कार्यप्रणाली, व चल रहे प्रमुख कार्यों, निर्माणाधीन नई वर्क शॉप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।  श्री मलिक ने इस क्रम में केंद्रीय कर्मशाला के विभिन्न विभागों, अनुभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मशाला, एनसीएल के आधुनिक मशीनी बेड़े के रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जहां बड़ी मशीनों के कल पुर्जे जैसे इंजन, मोटर, ट्रान्स्फ़ोर्मर आदि की कुशल कर्मियों द्वारा मरम्मत एवं रख रखाव किया जाता है जिससे मशीनों की उत्पादकता बढ़ती है और खदानों में लंबे समय तक मशीनें नियोजित रहती हैं | वर्तमान में एनसीएल के मशीनी बेड़े में लगभग 1100 भारी मशीने तैनात हैं जिनके दिन-रात संचालन से कोयला उत्पादन व अधिभार हटाने का कार्य किया जाता है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.