एनसीएल ने किया वित्तीय वर्ष 22-23 में एक दिन का सर्वाधिक कोयला उत्पादन

Spread the love

वर्ष 2022 में एनसीएल का रिकार्ड कोयला उत्पादन व प्रेषण

  सोनभद्र/सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का एक दिन का सर्वाधिक कोयला उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। शुक्रवार को एनसीएल ने 4.54 लाख टन कोयला उत्पादन किया है जो एक इस वित्तीय वर्ष का नया कीर्तिमान है। कंपनी की इस विशिष्ट उपलब्धि पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन), डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने एनसीएल कर्मियों को बधाई दी है और इसे कर्मियों की दिन रात की मेहनत का नतीजा बताया है।

एनसीएल अपने वार्षिक कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर नए रिकॉर्ड की तरफ आगे बढ़ रही है । वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23 दिसंबर तक एनसीएल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 12.94% की भारी वार्षिक वृद्धि के साथ 94.26 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है। इसी क्रम में अपने कोयला ग्राहकों को भरपूर आपूर्ति करते हुए एनसीएल ने अभी तक 9.16% वार्षिक वृद्धि के साथ रिकॉर्ड कोयला प्रेषण किया है और कंपनी ने बिजली घरों सहित सभी ग्राहकों को 97.45 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया है।एनसीएल अपने प्रेषण का अधिकांश हिस्सा बिजली घरों को देती है। अपने प्रेषित कोयले में से एनसीएल ने 23 दिसंबर तक 89.10 मिलियन टन कोयला बिजली घरों को भेजा है। एनसीएल की 10 खुली खदानों में अबाध दिन रात कोयला उत्पादन होता है व देश की बढ़ती हुई ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु भारी पूंजी निवेश के साथ प्रेषण हेतु ढांचागत विकास कर रही है।

एनसीएल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में विशालकाय 410 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाने का लक्ष्य दिया गया है। चालू वित्त वर्ष में एनसीएल ने 25.51% की शानदार वृद्धि के साथ अभी तक 316.09 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटा लिया है, जो कंपनी को आगे सुचारु रूप से नियत समय में कोयला उत्पादन करने में सहायक होगा। भारी मात्रा में कोयला उत्पादन व अधिभार हटाव, एनसीएल को कोल इंडिया की सबसे बड़ी अनुषंगी कंपनी बनाता है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएल को 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण के लक्ष्य दिये गए हैं। कंपनी अपने दिए गए लक्ष्यों की ओर लगातार तेजी से बढ़ रही है व सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति सजगता साथ लक्ष्यों की पूर्ति हेतु संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.