एनसीएल ने एक दिन में 5.67 लाख टन कोयला उत्पादन कर एक नया इतिहास बनाया

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने मंगलवार को एक दिन में 5.67 लाख टन कोयला उत्पादन कर एक नया इतिहास बनाया है। यह उत्पादन कंपनी द्वारा स्थापना से लेकर अब तक किसी भी एक दिन में किया गया अधिकतम रिकॉर्ड उत्पादन है। एनसीएल की इस उपलब्धि में कंपनी की जयंत एवं निगाही परियोजनाओं  का अहम योगदान रहा।  गत मंगलवार को ये दोनों परियोजनाओं ने 1-1 लाख टन से अधिक कोयला उत्पादन किया।

कंपनी की इस विशिष्ट उपलब्धि पर सीएमडी एनसीएल भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन),  डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक),  राम नारायण दुबे,  निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा ने एनसीएल कर्मियों को बधाई दी है और इसे उनकी मेहनत का नतीजा बताया है।

इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल ने कहा कि  एनसीएल के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है l सफलता का श्रेय उन्होने एनसीएल कर्मियों को देते हुए कहा कि टीम एनसीएल में असीमित क्षमता है  व टीम भावना की बदौलत, कंपनी ऐसे ही विशाल लक्ष्य हासिल करती रहेगी एवं आगे भी नए रिकॉर्ड कायम करेगी । इस अवसर पर उन्होने खदान सुरक्षा, पर्यावरण संतुलन एवं कोयला गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए राष्ट्र हित में कोयला उत्पादन कर ऊर्जा सुरक्षा में कंपनी की भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

अभी तक एनसीएल की तीन परियोजनाएं जयंत, झिंगुरदा एवं ककरी ने अपना वार्षिक उत्पादन लक्ष्य भी पूरा कर लिया है। एनसीएल की जयंत परियोजना को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 22 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे परियोजना ने समय रहते 16.34 % वार्षिक वृद्धि के साथ पूरा कर लिया है ।
इससे पहले ककरी एवं झिंगुरदा परियोजनाओं ने भी अपने क्रमश 2 एवं 2.03 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को पूरा कर लिया था।

चालू वित्त वर्ष 2021-22 में एनसीएल के 119 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य का पीछा करते हुए कंपनी ने अभी तक 6% वृद्धि के साथ 110.51 मिलियन टन उत्पादन कर लिया है । कोयला प्रेषण में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एनसीएल ने 16.37% वार्षिक वृद्धि के साथ लगभग 114.74 मिलियन टन कोयला  बिजली घरों सहित सभी ग्राहकों को भेजा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.