बेहतर उत्पादकता के साथ हरित खनन व दीर्घकालिक विकास को प्रतिबद्ध एनसीएल – डॉ अनिंद्य सिन्हा

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय में रविवार को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस 2023 मनाया गया । इस अवसर पर कम्पनी के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस  कार्यक्रम के साथ ही एनसीएल में ‘राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह’ की भी शुरुआत हुई  । कार्यक्रम के दौरान उत्पादकता एवम हरित खनन के क्षेत्र में कंपनी के प्रयासों पर आधारित फिल्म का विमोचन भी किया गया । कम्पनी में 12 से 18 फरवरी 2023 तक राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह मनाया जाएगा । इस वर्ष यह सप्ताह  “ उत्पादकता, हरित विकास और स्थिरता: भारत की जी-20 अध्यक्षता का उत्सव” विषय पर मनाया जा रहा है | 

एनसीएल मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित  निदेशक(तकनीकी/संचालन),एनसीएल डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि उत्पादकता और बेहतर उत्पादन एक दूसरे के पूरक हैं और हम प्रत्येक क्षेत्र में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव लाकर उत्पादकता बढ़ा  सकते हैं । उत्पादकता बढ़ने से हम उतने ही संसाधनों में ज़्यादा कोयला निकाल कर अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचा सकते हैं । उन्होंने कहा कि कम्पनी के प्रतिबद्ध प्रयासों के चलते एनसीएल  में मशीनों व  ड्रैगलाइन सहित सभी क्षेत्रों में उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है । डॉ अनिंद्य सिन्हा  ने बताया कि कम्पनी नेट ज़ीरो के लक्ष्य के तहत निगाही में 50 मेगा वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगा रही है और साथ ही हरित खनन व दीर्घकालिक विकास की दिशा में भी लगातार कार्य किया जा रहा है ।

डॉ सिन्हा ने वर्ष 2023 में भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता का ज़िक्र करते हुए वैश्विक दृष्टि से इसके महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान निदेशक(वित्त) , एनसीएल  रजनीश नारायण, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना),एनसीएल  जितेंद्र मलिक, कंपनी जेसीसी के सदस्य, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे |

भारत में हर साल 12 फरवरी को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस मनाया जाता है और इसके माध्यम से विभिन्न उद्योगों व अन्य क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उत्पादकता में वृद्धि , गुणवत्ता, कार्य दक्षता इत्यादि के प्रति जागरूक व प्रेरित किया जाता है । उत्पादकता में वृद्धि होने से कम लागत व सीमित संसाधनों  में ज़्यादा उत्पादन करने में मदद मिलती है ।  

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(आईईडी), एनसीएल आलोक कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए  कार्यस्थल पर सुरक्षा का पालन करने, उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि  के प्रति जागरूक रहने तथा सहकर्मियों को भी इस दिशा में प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई । कर्मियों ने कम्पनी की उन्नति, समाज उत्थान  एवं राष्ट्र की समृद्धि में अपना-अपना योगदान देने का संकल्प लिया । इसके साथ ही सभी कर्मियों को कम्पनी के संसाधनों का संतुलित एवं समुचित उपयोग करने तथा कार्य स्थल एवं परिवेश को स्वच्छ रखते हुए मज़बूत कार्य संस्कृति स्थापित करने की भी शपथ दिलाई गयी । कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रबंधक(आईईडी)  पी के शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । गौरतलब है कि  राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह के दौरान कंपनी की औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग (आईईडी) टीम सभी कोयला क्षेत्रों और इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाए जाने के प्रति कर्मियों को प्रेरित करेगी |  एनसीएल की सभी इकाइयों में उत्पादकता सप्ताह मनाया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.