एनसीएल ब्लॉक–बी परियोजना ने सीएसआर के तहत बांटे निशुल्क कंबल

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ब्लॉक–बी परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम नौढिया एवं पडरी में जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल का वितरण किया।

ब्लॉक–बी परियोजना द्वारा यह कार्य बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस दौरान दोनों ग्राम पंचायतों  के लगभग 400 लोग लाभान्वित हुए।

गौरतलब है कि एनसीएल ब्लॉक–बी परियोजना ने हाल ही में महदेइया, मुहेर एवं सोलंग में भी नि:शुल्क कंबल वितरण किया है। एनसीएल की सभी परियोजनाएं एवं इकाइयां सर्दी के मौसम को देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय परिक्षेत्र में जरूरतमंदों को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.