एनसीएल अमलोरी स्वयं सहायता समूह से खरीदेगी 2700 हस्त निर्मित कॉटन बैग 

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली। सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कंपनी के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री सतीश झा ने एनसीएल आईआईटी बीएचयू इनक्यूबेशन सेंटर के तत्वावधान में संचालित सेमुआर हतकरघा केंद्र से  2700 हस्त निर्मित कॉटन बैग लेने का निर्णय लिया है । इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक निगमित दायित्व(सीएसआर) के तहत अहिल्या बाई स्वयं सहायत समूह को झोला आपूर्ति का कार्य-आदेश दिया । 

अमलोरी क्षेत्र के इस कदम से एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग में कमी आएगी और साथ ही स्थानीय महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। सेमुआर केंद्र में स्थानीय महिलाएं अहिल्या बाई स्वयं सहायत समूह के अंतर्गत हांथों से ही खादी के गमछे, झोले व अन्य कपड़ों की बुनाई करती हैं । यहाँ से तैयार उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराने के लिए भी एनसीएल लगातार प्रयास कर रही है ।  इस अवसर पर महाप्रबंधक अमलोरी क्षेत्र श्री सतीश झा ने ग्राम कचनी  से आए 15 हितग्राहियों को बढ़ती ठंड से बचाने हेतु कंबल प्रदान किये साथ ही उन्होंने कचनी में कुल 150 कंबल वितरित किए जाने के निर्देश दिये । इसके पूर्व स्थापना दिवस के अवसर पर श्री झा सहित सभी विभागाध्यक्षों, श्रमिक प्रतिनिधियों व कर्मियों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान स्टाफ अधिकारी (कार्मिक)  पी॰के॰ त्रिपाठी ने अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनसीएल के संदेश का वाचन किया । इसके साथ ही वर्ष 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट कर्मियों को पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.