सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड अमलोरी क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत “आजादी के अमृत महोत्सव पर” गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए ग्राम खजूरी एवं कटौली मे पोषण शिविर का आयोजन किया ।
इस शिविर के दौरान आंगनबाड़ी के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं, कुपोषित व अति कुपोषित चिन्हित बच्चो को को उच्च गुणवत्ता युक्त पौष्टिक आहार तथा दवाइयों का वितरण किया गया । इस दौरान कुल 75 महिलाएं एवं बच्चे लाभान्वित हुए ।
इस अवसर पर सीएचओ निकिता पनिका , एएनएम अरुणा शाह ने गर्भवती व धात्री महिलाओ को पोषाहार के साथ वितरित की गयी दवाइयों के सेवन हेतु आवश्यक जानकारी दी और उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला के प्रसव से संबंधी समस्याओं पर ध्यान देने के लिए सीएचओ को प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक अमलोरी आलोक कुमार ,स्टाफ अधिकारी प्रवेश कुमार त्रिपाठी , अमलोरी सीएसआर टीम , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खजूरी – श्रीमती सुलेखा दुबे , श्रीमती ज्योति सिंह , श्रीमती जेनामती शाह कटौली क्षेत्र, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर-निकिता पांडे व अंजू सिंह तथा एएनएम सोम कुमारी सिंह उपस्थित रहे । गौरतलब है कि अमलोरी क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत समय समय पर पोषण शिविर , स्वास्थ्य शिविर, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण , शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य किया जाता रहा है ।