एनसीएल ने हासिल की 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन की ऐतिहासिक उपलब्धि

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली।शुक्रवार को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वर्ष 2023-24 में वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 मिलियन टन की जादुई आकड़े को हासिल कर लियाहै। 

कंपनी ने अभी तक 6.99% की वार्षिक  वृद्धि दर के साथ 100.36 मिलियन टन  कोयला उत्पादन और 4.72% की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 101.66 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है। एनसीएल की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि खनन एवं कोयला उद्योग में कंपनी की उत्कृष्टता को रेखांकित करता है । 

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर, सीएमडी एनसीएल  भोला सिंह व निदेशक (कार्मिक)  मनीष कुमार , निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन)  जितेंद्र मालिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस पी सिंह,  मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री रविंद्र प्रसाद (आईटीएस)  ने  टीम एनसीएल को बधाई दी है । सीएमडी श्री भोला सिंह ने कहा कि एनसीएल कर्मियों की  प्रतिबद्धता एवं संकल्प के बदौलत कंपनी ने समय रहते 100 मिलियन टन का आकड़ा छुआ है ।उन्होंने विश्वास जताया कि  विगत वर्षों की भाँति  इस वर्ष भी एनसीएल लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव के साथ शानदार प्रदर्शन करेगी। 

इतना ही नहीं, सतत खनन की दिशा में  कार्य करते हुए अभी तक एनसीएल ने 11.63% की वार्षिक  वृद्धि दर के साथ 360.53 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है । साथ ही राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करते हुए कंपनी ने 22 दिसंबर 2023 तक पावर सेक्टर को 90.23 मिलियन टन कोयला भेजा है। गौरतलब है कि एनसीएल को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 135 मिलियन टन कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ 450 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.