गाजीपुर। असहाय सहायता सेवा अभियान के तहत कल्याणम् सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान मे शुक्रवार को गाजीपुर शहर के सुभाष नगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों मे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं मे पुरस्कार वितरण हुआ।
गाजीपुर के नियाजी मुहल्ले स्थित समाज सेवी संस्थान कल्याणम् सेवा ट्रस्ट द्वारा सुभाष नगर के कम्पोजिट विद्यालय मे आयोजित की गई पेंटिंग कम्पटीशन को लेकर छात्र-छात्राओं मे शुक्रवार को पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा जहां बच्चों ने अपने पेंसिल की कलाकारी से कागजों पर ऐसे चित्र बिखेरा जैसे जीवंतता को लोग बखूबी महसूस करने लगे। बच्चों ने समाज सेवा से लेकर राष्ट्र उत्थान के लिए उपयोगी चित्रण कागजों पर प्रस्तुत कर सभी को चौंका दिया हालांकि पेंटिंग कंम्पटीशन के दौरान कक्षा 6 की छात्रा सोनी प्रथम स्थान एवं कक्षा 6 की छात्रा तनु द्वितीय स्थान पर रहीं वहीं कक्षा 7 का छात्र अभिषेक तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें समाज सेवी संस्था द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए समाज सेवी संस्था कल्याणम् सेवा ट्रस्ट द्वारा 110 बच्चों मे बिस्कुट कलम कॉपी रबड़ का वितरण कर कला के क्षेत्र मे सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे विद्यालय के शिक्षकों ने समाज सेवी संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी समाजसेवी संस्थाएं बच्चों के लिए कार्य करें तो अवश्य ही बच्चे आगे चलकर अपने हुनर का लोहा पूरी दुनिया को मनवाएंगे। इस मौके पर रीना त्रिपाठी, नीतू त्रिपाठी, साक्षी, शशि, ज्योति पांडे, सत्येंद्र श्रीवास्तव, चंद्रप्रभा, नाजबानो, रामाशंकर आदि समाजसेवी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रीना चौधरी ने किया।