नौगढ़ : कोटेदार 166 कुंतल राशन बेचकर फरार, ग्रामीणों का हंगामा  

Spread the love

महिलाओं ने किया तहसील का  घेराव, दो घंटे तक रहा चक्का जाम 

नौगढ़। नौगढ़-चकिया मुख्य मार्ग पर देवखत गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को करीब दो घंटे तक कोटेदार के खिलाफ चक्का जाम किया। सुबह सात बजे ही महिला और पुरुष कोटेदार के दरवाजे पर पहुंच गए। निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी राशन नहीं मिलने से नाराज देवखत के लोग सड़क पर उतर आए।

ग्रामीणों ने नौगढ़-चकिया मार्ग का चक्का जाम करने के बाद सुबह 11 बजे तहसील का घेराव कर घंटों आपूर्ति विभाग, कोटेदार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर राशन दिलाने व कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घेराव व प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने एसडीएम आलोक कुमार को शिकायती पत्र दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वे अंत्योदय तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के कार्डधारक हैं। कोटेदार रामसागर ने उन्हें जुलाई महीने का राशन नहीं दिया है।

ग्रामीणों का आरोप था कि कोटेदार ने राशन बेच दिया है और पचास लोगों से अंगूठा भी लगवा लिया है। उसके बाद से वह घर छोड़कर फरार है। इस दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि ने कहा कि अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से राशन का वितरण करवाने के साथ ही आपूर्ति विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के साथ ही कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन में कुंती, धनवा, मराछी, तेतरी, रामावती, रजनी चंद्रावती, फूलवासी, गंगाजली, लालता, भोले, मंगल, प्रभु, राम मूरत, जोखन, निर्मल, लालमणि, नंदलाल रावत, जयप्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

एसडीएम आलोक कुमार ने कहा है कि मामले की सघन जांच कराने के साथ ही आपूर्ति निरीक्षक को कोटेदार के  विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published.