उठा पटक के बीच नौगढ़ बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न……

Spread the love

  फिर हो गए सत्यानंद तिवारी निर्विरोध अध्यक्ष, महामंत्री का सेहरा रणविजय के सिर बंधा 

बिना किसी भेदभाव के सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलेंगे- सत्यानंद तिवारी 

 नौगढ़,चंदौली/  तहसील नौगढ़ में बार एसोसिएशन चुनाव को  लेकर चल रहे असमंजस पर पूर्ण विराम लग गया है। बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री के चुनाव के लिए नामांकन भरने से लेकर उनके चुनाव की पूरी प्रक्रिया को  विधिवत पूरा किया गया। अध्यक्ष पद पर दो लोगों ने नामांकन किया था। इस बीच नामांकन वापसी के समय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजीत कोल के पर्चा वापस लिए जाने पर सत्यानंद तिवारी निर्विरोध अध्यक्ष और रणविजय महामंत्री निर्वाचित हुए। 

 आपको बता दें कि तहसील नौगढ़ में बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से उठापटक चल रही थी। बताते चलें कि सीयूपी पास और नान सीयूपी पास को लेकर चुनाव नहीं कराने पर अधिवक्ताओं के दो गुट बन गए थे। कुछ  अधिवक्ताओं ने कमेटी गठन में उनकी राय नहीं लिए जाने की बात कहते हुए बैठक बुलाए जाने और बार एसोसिएशन को भंग करने की मांग की थी।

 चुनाव अधिकारी राजेंद्र सिंह के द्वारा बृहस्पतिवार को नामांकन की प्रक्रिया कराई गई, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो और महामंत्री पद पर एक प्रत्याशी रणविजय सिंह के द्वारा नामांकन किया गया। जबकि अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी अजीत कोल के द्वारा नामांकन वापसी के समय पर्चा वापस लिए जाने पर सत्यानंद तिवारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष महामंत्री के गले में फूल माला पहनकर स्वागत करते हुए मिठाइयां बांटी।

 बार एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर सत्यानंद तिवारी ने चंदौली समाचार से कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलूंगा। बार के सभी वकीलों के लिए हर समय उपलब्ध रहूंगा। इसके साथ ही वह तहसील की समस्याओं के समाधान और जनता के हित में काम करेंगे, वही महामंत्री रण विजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ता हित और जनहित में काम करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह, कृष्णानंद मौर्य, रामचंद्र यादव, जेसलाल, बबुंदर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.