लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम पूर्वक मना

Spread the love

चहनिया चंदौली ।  लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम पूर्वक मनाया गया  मुख्य अतिथि संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह ने सर्वप्रथम लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की, भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है। उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल की जयंती पर देश भर में रन यूनिटी का भी आयोजन किया गया ।

फ़ोटो-सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते धनञ्जय सिंह व शिक्षकगण

सरदार बल्लभ भाई पटेल के परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यातिथि धनञ्जय सिंह द्वारा एकता की शपथ दिलाई गई।धनञ्जय सिंह ने कहा कि आज स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय एकता के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है। उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया गया, भारत रत्न, लौह पुरुष, राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल 565 रियासतों के विलय के लिए जाने जाते हैं। सरदार पटेल भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री थे। हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ,हम सभी को उनके पदचिन्हों पर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से सर्वेश शर्मा, गोविंद नारायण,रितेश पांडेय,शिवदत्त पांडेय ,अवधेश सिंह लुसन ,भृगुनाथ पाठक ,धीरेंद्र राय,विवेक सिंह,शिवदत्त पाण्डेय ,श्यामसदन ,जयप्रकाश प्रेमचंद पप्पू और प्रशिक्षु गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अभय यादव पीके ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.