सोनभद्र।/ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147वीं जयंती के पावन अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल में भारी उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब प्रांगण में सरदार पटेल जी की चित्र पर परियोजना प्रमुख श्री एस. सी. नायक, श्री ई. सत्या फणी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस दौरान परियोजना के सभी महाप्रबंधकजनों, सुहासिनी संघ के पदाधिकारियों, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी कर्मचारियों ने पटेल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में परियोजना प्रमुख विंध्याचल ने हिन्दी में तथा मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने अग्रेजी में राष्ट्रीय एकता सपथ दिलाई । इसके उपरांत विंध्य क्लब से मुन्ना मोटर चौराहे तक एकता रैली का आयोजन किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय एकता, भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबन्धित नारों से आसमान गूज़ उठा । इस अवसर पर विंध्य क्लब प्रांगण में मानव शृंखला बनाकर (Human Chain) बनाकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने का संकल्प व्यक्त किया ।