वाराणसी/ एनटीपीसी टाण्डा परियोजना में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने आवासीय परिसर स्थित सरयू घाट के निकट सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘लौह पुरूष’’ सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता कायम रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इसके पश्चात प्रातः ‘‘रन फाॅर यूनिटी’’ के तहत मुख्य महाप्रबंधक सिंह की अगुवाई में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं टाण्डा परियोजना के कर्मचारियों, अधिकारियों तथा महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था गरिमा महिला मंडल ने कालोनी परिसर में जागरूकता लाने के लिए प्रभात फेरी लगाई। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) बी.सी.पोलाई, महाप्रबंधक (मेकैनिकल इरेक्शन) आर.के.सिंह, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा0 उदयन तिवारी, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा मधुलिका सिंह, वरि0 उपाध्यक्षा आरती पोलाई, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, सभी विभागाध्यक्षगण, गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं उपस्थित रही।