ओपनकास्ट खदानों में ड्रिलिंग-ब्लास्टिंग और रॉक फ्रगमेनटेशन प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति पर होगा मंथन
सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), खान सुरक्षा महानिदेशालय के साथ मिलकर 3 जून, 2023 को एनसीएल मुख्यालय में “ओपनकास्ट खदानों में ड्रिलिंग-ब्लास्टिंग और रॉक फ्रगमेनटेशन प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कर रही है, जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं। इस सेमिनार में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से लगभग 350 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस एक दिवसीय सेमिनार के दौरान विभिन्न विषयों जैसे ब्लास्टिंग में मौजूदा सर्वोत्तम अभ्यास, चुनौतियां एवं सुधार की संभावना, ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग और विखंडन में नवीनतम प्रगति, आईटी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के लिए एप्लीकेशन, ब्लास्ट फ्री तकनीकी से उत्पादन आदि पर पर 32 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे ।
इस सेमिनार में डीजीएमएस, एनसीएल, एसपीएल, जेपीवीएल, अल्ट्राटेक, एपीएमडीसी, टीएचडीसी, कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियां, सीआईएमएफआर, आईआईटी आईएसएम, आईआईटी केजीपी, आईआईटी बीएचयू एवं खनन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न प्रतिष्ठान हिस्सा लेंगे। यह सेमिनार देश के विभिन्न हिस्सों से नीति निर्माता, उद्यमी, कानून लागू करने वाली एजेंसियां, इंजीनियर, वैज्ञानिकों , शिक्षाविदों, प्रौद्योगिकीविदों को ओपनकास्ट खनन, बेहतर सुरक्षा प्रथाओं और परिचालन दक्षता से संबंधित विषयों को को एक दूसरे के साथ साझा करने वैचारिक आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
गौरतलब है कि एनसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष में 462.1 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार व 131 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन किया था । इतने वृहद पैमाने पर उत्पादन के लिए भारी मात्रा में ड्रिंलिंग व ब्लास्टिंग किया जाता है। एनसीएल में हमेशा से खान सुरक्षा एवं खान प्रबंधन की सर्वश्रेस्ठ प्रथाओं को अपनाया गया है, इस सेमिनार से खान सुरक्षा कार्य संस्कृति आदि को और बेहतर बनाने में एनसीएल सहित सभी प्रतिभागी प्रतिष्ठानों को मदद मिलेगी ।