रेणुकूट,/ सोमवार को 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर हिण्डाल्को, रेणुकूट के प्लांट परिसर में स्थापित भगवान श्री विश्वकर्मा जी की भव्य मूर्ति के समक्ष विधिवत पूजन का आयोजन किया गया। अल्युमिना प्लांट हेड एन.एन. राय ने अन्य उच्चाधिकारियों, मान्यताप्राप्त श्रमिक संघो के प्रतिनिधियों एवं भारी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन एवं आरती करके संस्थान के कर्मचारियों व उनके परिजनों की खुशहाली व सुरक्षा की कामना की। पूजा के दौरान रिडक्शन प्लांट हेड जगन्नाथ नायक, ब्वायलर हेड कैलाश प्रधान, एच.आर. विभाग की उपाध्यक्ष वनिता वासनिक, लीगल हेड विवेक कुमार, फ़ैब्रिकेशन प्लांट के उपाध्यक्ष स्वपन गुप्ता, पब्लिसिटी व प्रशासन विभाग के हेड यशवंत कुमार आदि उपस्थित रहे। पूजा के उपरांत डॉ. प्रदीप ने सभी उपस्थित लोगों को सुरक्षा शपथ दिलाई।
एन.एन. राय ने अन्य उच्चाधिकारियों के साथ सुरक्षा ध्वज फहराया एवं हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पाई द्वारा प्रेषित सुरक्षा संदेश पढ़ कर सुनाया। जिसमें ज़ीरो हानि के बारे में कर्मचारियों को और भी सतर्क रह कर कार्य करने व लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई। इसके पश्चात् सभी ने प्लांट परिसर में स्थापित हिण्डाल्को के संस्थापक स्व. जी.डी. बिड़ला के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का समापन सेफ्टी विभाग के पवन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।