सोनभद्र, सिंगरौली/ महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती और गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखने के लिए हर साल मनाया जाता है। राष्ट्रीय गणित दिवस का महत्व हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों में मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है। इसी कड़ी में एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित डीपीएस एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल विंध्यनगर द्वारा हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) ई सत्य फणि कुमार मौजूद रहे। साथ ही महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) राकेश अरोरा, सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ) शिव कुमार कुमावत, वरिष्ठ प्रबंधक(मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा, डीपीएस एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ-साथ शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने अपने उद्बोधन मे सभी बच्चों को राष्ट्रीय गणित दिवस की बधाई देते डी एवं कहा कि हुये कहा की प्रतिदिन मैथ लगाने से सभी बच्चों के ब्रेन विकसित होते है। मैथ को प्रतिदिन हम अपने दैनिक क्रियाकलापों मे उपयोग करते है। उन्होनें सभी बच्चों को मैथ के प्रति रुचि पैदा करने हेतु प्रेरित भी किया।
सर्वप्रथम डीपीएस स्कूल के बच्चों द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती के अवसर पर मैथ से संबन्धित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही बच्चों द्वारा मैथ पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किया गया,जिसे मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल की मैथ टीचर्स के उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल विंध्यनगर मे महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय मे गणित, विज्ञान, आर्ट-क्राफ्ट, चित्रकला,संस्कृत कार्नर एवं शिशु वाटिका प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा लगाई गए प्रदर्शनी को देखा गया एवं सराहा गई। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर रावण दहन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।