हिण्डाल्को में राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन

Spread the love

रेणुकूट, ।– हिण्डाल्को प्रबंधन प्रारंभ से ही खेलों और खिलाड़ियों को अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है और इसी का परिणाम है कि यहां के कई खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में जिला, राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करते हुए संस्थान और देश का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में बुधवार, दिनांक 17 जनवरी 2024 को देर शाम हिण्डाल्को के सीओओ  एन. नागेश, हिण्डाल्को डाउनस्ट्रीम के सीईओ  निलेश कौल, हिण्डाल्को सम्भलपुर क्लस्टर के हेड  कैलाश पाण्डेय, रेणुकूट क्लस्टर के एच.आर. हेड  जसबीर सिंह, रिडक्शन प्लांट हेड  जे.पी. नायक, अल्युमिना प्लांट हेड  एन.एन. राय एवं रेणुपावर के हेड  आर.पी. सिंह ने अन्य उच्चाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति में फीता काटकर हिण्डाल्को में राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री नागेश,  कौल, के.एन. पाण्डेय,  जसबीर सिंह एवं  आर.पी. सिंह ने एक-एक ओवर बल्लेबाजी भी की।

इस अवसर पर श्री नागेश ने कहा कि इतने भव्य व बीसीसीआई के मानकों के अनुसार इस भव्य क्रिकेट स्टेडियम के बन जाने से अब यहां पर राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा सकेगा और इससे यहां के लोकल खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का और मौका मिलेगा।  जसबीर सिंह ने कहा कि पहले भी हिण्डाल्को ने देश को कई अच्छे खिलाड़ी दिए है और अब इस स्टेडियम के बन जाने से आगे और भी अधिक संख्या में अच्छे खिलाड़ी प्रदेश के इस सुदूर अंचल से देश को मिल सकेगा।

स्टेडियम का ग्राउण्ड राष्ट्रीय मानकों के अनुसार 72 यार्ड के व्यास का बनाया गया है और इसमें अण्डरग्राउण्ड सिस्टम लगाये गए है जिससे कि स्टेडियम वर्ष भर हरा-भरा रहेगा। चारों कोनों पर मानकों के अनुसार फ्लड लाईट्स लगाये गए है जिससे कि यहां रात्रि मैच भी हो सकेंगे। स्टेडियम में पांच पिच बनाये गए है जिनमें दो मुख्य एवं तीन प्रैक्टिस पिच होंगे। स्टेडियम में विशेष प्रकार के घास लगाये गए है जिनपर जितना खेला जायेगा और दौड़ा जायेगा उतना ही वो और भी हरा-भरा होता जायेगा। स्टेडियम के चारों तरफ ड्रेनेज़ सिस्टम बनाये गए है जिससे कि वर्षा का पानी तुरंत निकल जायेगा। स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए दुमंजिला पक्के स्टैण्ड के साथ ही खिलाड़ियों के लिए ग्रीन रूम का भी निर्माण कराया गया है।

स्टेडियम के उद्घाटन के उपरांत फ्लड लाईट के दुधिया रोशनी में हिण्डाल्को एकादश एवं वाई.एम.ए. टीमों के मध्य एक दस-दस ओवरों का मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.