राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: एनएचपीसी के प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पुरस्कार

Spread the love

फरीदाबाद।एनएचपीसी द्वारा आयोजित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर ऊर्जा संरक्षण 2024 पर चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। सुश्री जिग्मेट जंगडॉन (लद्दाख) और सुश्री आकृति शर्मा (जम्मू और कश्मीर) को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के ग्रुप ‘ए’ श्रेणी में ‘प्रशंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

 विद्युत राज्य मंत्री श्री श्रीपाद येसो नाइक ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024 समारोह के दौरान इन प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। इनकी कलाकृतियाँ ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और इस महत्वपूर्ण संदेश को आगे बढ़ाने का प्रतीक हैं।

एनएचपीसी ने लद्दाख, जम्मू और कश्मीर तथा अरुणाचल प्रदेश में यह प्रतियोगिता आयोजित की। लद्दाख पब्लिक स्कूल, लेह की कक्षा 5 की छात्रा जिग्मेट जंगडॉन और आर्मी पब्लिक स्कूल, सांबा की कक्षा 7 की छात्रा आकृति शर्मा ने अपनी असाधारण प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एनएचपीसी के सीएमडी  आर.के. चौधरी ने कहा, “एनएचपीसी ऊर्जा संरक्षण पर बीईई, विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता से निकटता से जुड़ा हुआ है। विजेताओं की कलात्मकता और जागरूकता फैलाने के प्रयास सराहनीय हैं।”यह पुरस्कार न केवल उनकी प्रतिभा को पहचानता है, बल्कि ऊर्जा संरक्षण के प्रति उनके योगदान को भी सम्मानित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.