प्रयागराज। [मनोज पांडे] देश के पूर्व गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज स्थानीय के. पी. कालेज मैदान में समाजवादी पार्टी की किसान, नौजवान, पटेल यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर जनपद के कोने-कोने से आये हजारों की संख्या में किसानों, नौजवानों, छोटे दुकानदारों, लघु उद्यमियों, महिलाओं सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों को सम्बोधित करते हुए यात्रा के संयोजक एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भाजपा ने देश के किसानों, नौजवानों, लघु उद्यमियों को बर्बाद कर दिया। 2014 के चुनाव में किसानों की आय को दो गुना करने, प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने, महंगाई कम करने आदि वायदों के साथ सत्ता में आयी भाजपा ने देश को पूंजीपतियों के हाथ बेंचने का काम किया है। किसानों के खिलाफ काले क़ानून लाकर कृषि को बर्बाद करने पर आमादा है। इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के रास्ते मेभाले बिछा रही है, गाड़ियां चढ़ा रही है। कहा कि देश को अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल, समाजवाद के प्रणेता डॉ. लोहिया, किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह, संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर से प्रेरणा, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विगत 29 अगस्त को सीतापुर जिले से शुरू हुई यात्रा के 64 दिन पूरे होने पर आज यहाँ समापन किया गया। यह यात्रा प्रदेश के 270विधानसभाओं में गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेश यादव एवं संचालन महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन तथा जिला महासचिव संदीप पटेल ने किया। इस मौके पर सर्व श्यामलाल पाल, विनोद दुबे, कमल सिंह यादव, डॉ मान सिंह यादव, बासुदेव यादव, उज्जवल रमन सिंह, नागेंद्र प्रताप पटेल, धर्मराज पटेल, अंसार अहमद, सत्यवीर मुन्ना, सईद अहमद, विजमा यादव, प्रशांत सिंह, हाजी परवेज अहमद, जोखूलाल यादव, हीरामणि पटेल, राम कृपाल कोल, रामा नन्द भारती, पूजा पाल, राम सेवक पटेल, गुलाब सिंह, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, डॉ ऋचा सिंह, निधी यादव, पप्पू लाल निषाद, राम मिलन यादव, संदीप यादव, तारिक सईद अज्जू, उदय प्रकाश, बब्बन द्वबे, मंजू पाठक, अनिता श्रीवास्तव, मंजू यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।