करीब एक दर्जन वकीलों को हुई क्षति, जिला प्रशासन से वकीलों ने क्षतिपूर्ति दिलाने की उठाई मांग
सोनभद्र। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित जिला न्यायालय एवं तहसील परिसर में करीब एक दर्जन वकीलों के लगे टीन शेड मंगलवार की शाम अचानक आए आंधी पानी में उजड़ गए। जिससे वकीलों की काफी क्षति हुई है। वकीलों ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग उठाई है।
बता दें कि जनपद न्यायालय एवं तहसील परिसर में वकीलों के बैठने का समुचित प्रबंध नहीं है, जिसकी वजह से वकील टीन शेड लगाकर अपना चैंबर बनाकर उसी मैं बैठते हैं। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे अचानक तेज गरज, चमक के साथ आंधी पानी आया और करीब आधे घंटे में ही करीब एक दर्जन वकीलों के टीन शेड उजड़ गए। जिससे वकीलों की काफी नुकसानी हुई है। जिसमें प्रमुख रूप से एडवोकेट राकेश शरण मिश्र,एडवोकेट डीके मौर्य, एडवोकेट दिलीप, एडवोकेट आसमा, एडवोकेट दिनेश , एडवोकेट आलोक आदि के टीन शेड उजड़ गए हैं। जिसकी वजह गर्मी के मौसम में वकीलों और वादकारियो को धूप में बैठना पड़ेगा। वकीलों ने जिला प्रशासन से आंधी से हुई नुकसानी की क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग उठाई है।