अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित सहकारी संघ के चुनाव में सैकड़ों लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब होने से आक्रोशित लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
आपत्ति करने वालों में रामजी त्रिपाठी ,अनीता त्रिपाठी ,रामनरेश ,सनोज कुमार ,सिद्धनाथ गुप्त ,अखिलेश यादव, विनीत यादव ,सोमनाथ ,मनोज कुमार, विजय कुमार , विजय शंकर त्रिपाठी ,अक्षय कुमार यादव ,रामदुलार सहित दर्जनों लोगों ने सहकारी संघ के सचिव दिनेश कुमार को लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि हम लोगों ने पैसा जमा करके रसीद भी लिया है इसके बाद भी मतदाता सूची में नाम नहीं है।
सहकारी समिति में निर्वाचन अधिकारी के रूप में अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे। लोगों ने आरोप लगाया है कि 21 जुलाई 2021को शुल्क₹100 के साथ यहां नियुक्त सचिव राकेश यादव ने सभी लोगों का नाम जोड़कर सदस्य बनाया था जिसकी रसीद भी सभी को दे दी गई थी ।लेकिन अब मतदाता सूची से नाम कैसे गायब हुआ यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है।चुनाव अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कल 23 मार्च को कुल 78 लोगों की अभी तक आपत्ति आई है जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जाएगा ।यह त्रुटि कहां से हुई है इसकी भी जांच कराई जाएगी।