नालको को खेलों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित बीजू पटनायक खेल पुरस्कार से नवाजा गया

Spread the love

भुवनेश्वर/ भारत सरकार, खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का ‘नवरत्न’ लोक उद्यम, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) को खेल तथा इसके उत्थान में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित बीजू पटनायक खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कन्वेंशन सेंटर, लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर में आयोजित एक विशेष समारोह में कंपनी की ओर से, नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने ओड़िशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी के हाथों से प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।

नालको प्रारम्भ से ही खेल तथा खिलाड़ियों का समर्थन करने, आयोजनों और बुनियादी ढांचे के विकास का एक मजबूत समर्थक रहा है। पुरस्कार प्राप्त करने पर, नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम राज्य तथा देश में खेलों और संबंधित गतिविधियों को समर्थन और बढ़ावा देना जारी रखने के लिए गर्वित और प्रेरित हैं। बीजू पटनायक खेल पुरस्कार प्राप्त करने से खेल समुदाय को समर्थन देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और बढ़ेगी।“

Leave a Reply

Your email address will not be published.