नगर पंचायत दुद्धी पेयजल की समस्या से वर्षों से जूझ रहा 

Spread the love

दुद्धी,सोनभद्र। गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे नगरवासियों को भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार ने निजात दिलाने के लिए करीब 48 करोड़ की वृहद योजना तैयार कराई है। इसके लिए शासन के निर्देश पर शुक्रवार को दुद्धी पहुंचे जल निगम के अधिकारियों ने नगर पंचायत बोर्ड एवं संभ्रांतजनों संग बैठक कर,योजना पर चर्चा की और परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। बता दें कि लगभग 30 हजार की आबादी वाले नगर पंचायत दुद्धी पेयजल की समस्या से वर्षों से जूझ रहा है।खासकर गर्मी के दिनों में समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है।

चेयरमैन कमलेश मोहन की नई कार्यकारिणी ने शपथ के बाद ही मई व जून माह में पानी की उत्पन्न विकट समस्या को देखकर,चेयरमैन ने तत्काल शासन को पत्र लिखा था। जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार ने अमृत 2.0 योजना के तहत पेयजल प्रोजेक्ट को हरी झंडी देते हुए, जल निगम को विस्तृत परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। अब स्थायी समाधान के लिए 48 करोड़ रूपये की लागत वाली योजना से जल निगम नगरीय द्वारा कनहर नदी से पानी लिफ्टिंग कर, शुद्ध पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान निकालने की कवायद तेज कर दी है स नए व अत्याधुनिक तरीके से पाइप लाइन नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों में बिछाई जाएगी। जिसका सर्वे का काम पूरा कर शासन को भेजी जा चुकी है,अब अंतिम मुहर लगना शेष है। बैठक में शामिल प्रबुद्धजनों ने आबादी और पेयजलापूर्ति के सम्बंध में कई आवश्यक सुझाव भी दिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के श्हर घर स्वच्छ जलश् मिशन का लाभ अब दुद्धी नगरवासियों को भी मिल सकेगा स वहीं पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान नगरवासियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
  बैठक में जल निगम की ओर से अधिशासी अभियंता संजय कुमार, एई आर के पटेल, जेई आशीष यादव उपस्थित रहे। इसके अलावा चेयरमैन कमलेश मोहन, ईओ ऋचा यादव, डॉ प्रकाशचंद्र जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ, योग गुरु लक्ष्मण सेठ, सुरेन्द्र अग्रहरि, जेबीएस संरक्षक कन्हैया लाल अग्रहरि, अध्यक्ष पंकज जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, पूर्व सभासद महेंद्र सिंह, लल्लन कसेरा,अधिवक्ता शिवशंकर प्रसाद, दिनेश कुमार, जितेन्द्र चंद्रवंशी, मनीष जायसवाल, सभासद मोनू सिंह, निरंजन कुमार, धीरज जायसवाल, सोनू खान,आमेश अग्रहरि, राकेश आजाद, शाहिद आलम, आनंद कुमार, मोहित अग्रहरि, अन्नू, अंका समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.