नगर पालिका परिषद ने अष्टभुजी कालोनी में 31 लाख की लागत से बनी दो सड़को का किया लोकार्पण

Spread the love

गाजीपुर। वार्ड नं0 25 के अष्टभुजी कालोनी में दो सड़कों का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं लोकसभा गाजीपुर के संयोजक कृष्णबिहारी राय, काशीक्षेत्र की उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज कुशवाहा, भाजपा के जिला महामंत्री श्री ओमप्रकाश राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल द्वारा सम्पन्न हुआ।

      इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कृष्णबिहारी राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि लगातार नगर पालिका का लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें अधिकांश जगहों पर शामिल होने का अवसर मिल रहा है। मैं महसूस कर रहा हूँ कि नगर की जनता नगर पालिका के विकास कार्य से बहुत ही संतुष्ट है। स्वकर में 50 प्रतिशत की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इस स्वकर को कम करने हेतु सरिता अग्रवाल व विनोद अग्रवाल लगातार प्रयासरत थे ताकि नगर की जनता को राहत मिल सके जो भी मंत्री, नेता आते थे उनको अपना मांग-पत्र देकर निवेदन करते थे। आज हम सब बहुत ही प्रसन्न है कि स्वकर के समस्या का समाधान हो गया है और जनता घटे हुए दर से करों की अदायगी कर रही है।

      विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरोज कुशवाहा ने नगर पालिका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब मैं अष्टभुजी में आती थी तो पानी लगा रहता था, आने-जाने में काफी दिक्कतें हुआ करती थी। आज दो सड़कों का लोकार्पण होकर यहाँ की जनता को अच्छी एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दिया गया है जो अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है।

      भाजपा के जिला महामंत्री एवं विगत निकाय चुनाव में गाजीपुर के प्रभारी रहे ओमप्रकाश राय ने कहा कि नगर में विकास की पहिया जिस तेज गति से चल रहा है उससे मैं यह कह सकता हूँ कि जिस चुनाव के प्रभारी के रूप में हमने कार्य किया और नगर की जनता ने पूरे विश्वास के साथ श्रीमती सरिता अग्रवाल को समर्थन दिया उस विश्वास पर श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं सभासदगण खरा उतरने का कार्य किये हैं इसके लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं।

      पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने भी अपनी पिछले दिनों की अष्टभुजी की सड़को की चर्चा करते हुए कहा कि सड़क के बनने से लोगों को काफी सहुलियत हो रही है। उन्होंने नगर पालिका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरिता अग्रवाल को पुनः जनता मौका देगी और वह अधिक से अधिक कार्य कराएंगी।

      नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि नगर पालिका द्वारा शहर में सड़को एवं गलियों के अलावा 35ट्यूबवेल एवं 15 आर0ओ0 प्यूरीफायर वाटर प्लान्ट के माध्यम से नगर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने लोगों से सिंगलयूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से उपयोग न करने की अपील करते हुए इससे होने वाले नुकसान की चर्चा की।

      पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आज वार्ड नं0 25 के अष्टभुजी कालोनी में मेन रोड से ट्यूबवेल होते हुए तिराहे से दाहिने अशोक सिंह के मकान तक सी0सी0 सड़क व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण एवं अष्टभुजी कालोनी में ही ट्यूबवेल से सटे हुए पार्क से श्री संतोष राय के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य को लोकार्पित किया गया है। उन्होंने नगर में चल रहे अन्य विकास कार्यों की चर्चा करते हुए आमलोगों से सहयोग की अपील की।

      वक्ताओं में लल्लन सिंह, घूरा सिंह (पूर्व ब्लाक प्रमुख), माधव कृष्ण (प्रेसीडियम स्कूल), संजय सिंह (भारत ट्रांसपोर्ट) चन्द्रमा यादव (पूर्व प्रधानाचार्य), रासबिहारी राय, संतोष जायसवाल, अमरनाथ दूबे, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजयशंकर वर्मा, क्षेत्रीय सभासद कमलेश बिन्द प्रमुख रूप से थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती डा0 उमा शर्मा एवं संचालन सभासद प्रतिनिधि श्री अशोक मौर्या ने किया।

      इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता, अवर अभियन्ता विवेक बिन्द, संजय यादव (भारत विकास परिषद) ए0के0 राय, राजेन्द्र सिंह, संतोष राय, आशीष सिंह एडवोकेट, नागेन्द्र सिंह, असेन्द्र राय, राजेश गिरी, अवधेश नारायण (मास्टर साहब), धर्मेन्द्र सिंह, डा0 अभिषेक यादव (दन्त रोग विशेषज्ञ) के अलावा सभासद/प्रतिनिधि सर्वश्री समरेन्द्र सिंह, दिग्विजय पासवान, हरिलाल गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, सोमेश मोहन राय, नेहाल अहमद, शेषनाथ यादव, संजय कुमार, परवेज अहमद, नफीस भाई, नन्हें भाई, सहबान अली, गोपाल वर्मा के अतिरिक्त अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राइनी, भाजपा जिलामंत्री सुरेश बिन्द, विजय राय (मुन्ना), नन्दूकुशवाहा, नीरज कुमार मानू, नगर महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, अभिनव सिंह, निखिल राय, बंगाली वर्मा, सूर्यप्रकाश यादव, पूर्व सभासद संजय वर्मा, संतोष पाठक, बबलू जायसवाल, अजय गुप्ता (सोनू), भानू केशरी, अनूप सिंह, योगेश शुक्ला, गिरधर चौरसिया, मिंकू राय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.